Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Niger: राष्ट्रपति बजौम गिरफ्तार, सेना ने नाइजर में किया तख्तापलट

Niger: राष्ट्रपति बजौम गिरफ्तार, सेना ने नाइजर में किया तख्तापलट

Niger President Removed: अफ्रीकी देश नाइजर (Niger) में बुधवार की देर रात तख्तापलट हो गया है। सेना ने राष्ट्रपति मो. बजौम (President Mohd. Bajaum) को गिरफ्तार कर लिया। सेना द्वारा तख्ता पटल का एलान किए जाने के कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कुलीन गार्ड (Culin guard) ने ही बजौम (Bazoum ) को उनके आवास से हिरासत में ले लिया। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने (Colonel-Major Abdramane) ने कहा है कि रक्षा और सुरक्षा बलों ने उस शासन को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिससे आप परिचित है।

ये सुरक्षा में हो रही लगातार गिरावट, खराब सामाजिक एवं आर्थिक प्रबंधन का रिजल्ट है। वहं, नाइजर सैनिकों (niger soldier) ने कहा कि देश की सीमाएं बंद कर दी गई हैं। देशव्यापी कर्फ्यू (nationwide curfew) घोषित किया गया है। देश के अंदर सभी संस्थानों को बैन किया गया है।

Niger: राष्ट्रपति बजौम गिरफ्तार, सेना ने नाइजर में किया तख्तापलट

विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी

कर्नल-मेजर अब्द्रमाने (Colonel-Major Abdramane) ने अपने देश के मामले में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी है। इस तख्तापलट (coup) के प्रयासों के एक दिन पहले राष्ट्रपति ने कहा था कि कुलीन गार्ड (elite guard) यूनिट के सदस्य रिपब्लिकन विरोधी प्रदर्शन में थे। नाइजर न्यूज एजेंसी (Niger News Agency) के अनुसार, बजौम (Bazoum ) को विद्रोही ताकतों ने महल में कैद करके रखा है। वैसे, ये अब तक मालूम नहीं हो सका है कि कर्नल-मेजर अब्द्रमाने (Colonel-Major Abdramane) के एलान के वक्त राष्ट्रपति कहां थे? उन्होंने इस्तीफा दे दिया था या नहीं।

अमेरिका की बढ़ी चिंता

नाइजर (Niger) में तख्तापलट (coup) से अमेरिका (America) की चिंता बढ़ गई है। अमेरिका (America) ने बजौम (Bazoum ) की तुरंत रिहाई का आह्वान किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने न्यूजीलैंड (new zealand) में पत्रकारों से कहा कि मैंने आज सुबह राष्ट्रपति बजौम (President Bazoum) से बात की और स्पष्ट कहा कि अमेरिका (America) नाइजर (Niger) के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति के रूप में उनका दृढता से समर्थन कर रहा है।

हम बजौम (Bazoum ) की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं। दरअसल, नाइजर (Niger) में अमेरिका (America) के दो ड्रोन बेस हैं। उनके 800 सैनिक वहां हैं। इनमें से कुछ स्पेशल फोर्स हैं। यह फोर्स नाइजर सेना को ट्रेनिंग दे रही है।

चार बार हो चुका तख्तापलट

बता दें नाइजर (Niger) अभी दो इस्लामी विद्रोहों (islamic rebellion) से जूझ रहा है। एक दक्षिण-पश्चिम का है। ये 2015 में माली से आया था। दूसरा दक्षिण-पूर्व स्थित जिहाद्दी थे। अलकायदा (al Qaeda) और इस्लामिक स्टेट (islamic state) दोनों आतंकी समूह से संबंध रखने वाला ग्रुप इस देश में एक्टिव है। 1960 से अब तक नाइजर (Niger) में चार बार तख्तापलट हो चुका है। वहीं, कई बार तख्तापलट (coup) का प्रयास हो चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट