Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आइसर संस्थान की लैब में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के भौंरी इलाके में स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइसर) (Indian Institute of Science Education and Research (IICER)) में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। यह आग आइसर बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित पर्यावरणीय विज्ञान विभाग के लैब (Department of Environmental Science Labs-केमिस्ट्री लैब) में लगी। यहां बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी लैब को अपनी चपेट में ले लिया। इससे यहां रखे केमिकल के साथ जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को धुएं की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। बेसमेंट में घुसने का रास्ता बंद था। ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाई गई। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

देश में सात भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान हैं। इनमें सबसे बड़ा कैंपस भोपाल का है। यहां सबसे अधिक कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। आयशर भोपाल की स्थापना 2008 में हुई थी। कैंपस 200 एकड़ में बना हुआ है। कैंपस में कुल 10 विभाग हैं। यूजी और पीएचडी मिलाकर कुल 1716 छात्र हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन 2021 विश्व रैंकिंग में आइसर भोपाल को भारत के 63 कैंपस में से 26वां स्थान मिला था। वहीं वर्ल्ड रैंकिंग में 1000 में 801वां मुकाम मिला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट