Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1,123 किलो प्याज बेचकर किसान को हुई सिर्फ 13 रुपये की कमाई, महाराष्ट्र में हुआ यह कारनामा

सोलापुर: कई तरह की योजनाओं और राहत पहुंचाने वाले उपायों के बावजूद कुछ इलाकों में किसानों की दुर्दशा थमने का नाम नहीं ले रही है। बाजार में इस वक्त प्याज के वाजिब दाम मिलने के बावजूद कुछ किसान अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। ऐसा ही एक वाकिया महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ, जहा एक किसान को अपनी प्याज की फसल बेचने के बाद सिर्फ 13 रुपए की कमाई हुई।

फसल की उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक किसान को उस वक्त भारी निराशा हाथ लगी जब उसको उसकी प्याज की फसल की बेहद कम कीमत मिली। किसान बप्पू कावड़े ने बाजार में 1,123 किलो प्याज बेचे और उसको इसकी कीमत 1,665.50 रुपये मिली। इस राशि में खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, वजन करने का चार्ज और परिवहन खर्च शामिल है. जबकि इस फसल की उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है। यानी किसान बप्पू कावड़े ने अपनी प्याज की फसल से सिर्फ 13 रुपये कमाए।

कमीशन एजेंट ने खराब प्याज का दिया हवाला

वहीं इस मामले में कमीशन एजेंट का कहना है कि प्याज की खराब गुणवत्ता की वजह से माल की कम कीमत लगाई गई है। वहीं महाराष्ट्र के किसान नेताओं ने इस पर असंतोष जताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट