Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘भाजपा के आने से जालीदार और गोल टोपी पहने लुंगी छाप गुंडों का आतंक खत्म हो गया’

UP Election 2022: चुनाव नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश की सिय़ासत में नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा की सरकार के आने के बाद से प्रदेश में जालीदार और गोल टोपी पहने लुंगी छाप गुंडों का आतंक खत्म हो गया है।

व्यापारी सम्मेलन में कही बात

प्रयागराज में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं को टोपी और लुंगी वाला गुंडा बताया है। उन्होंने कहा कि साल 2017 के चुनाव से पहले जालीदार और गोल टोपी पहने लुंगी छाप गुंडे कारोबारियों में दहशत फैलाते थे। ये गुंडे समाजवादी पार्टी से जुड़े रहते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद वह सब जेल चले गए हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद गुंडों को लेकर व्यापारियों का डर ख़त्म हो गया है।

कृष्ण मंदिर पर किया था ट्वीट

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा में कृष्ण मंदिर निर्माण की तैयारी पर ट्वीट किया था, जिसको लेकर काफी सियासी बवाल मचा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को परेशान व आतंकित करने वाले माफियाओं को जेल में डालकर उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट