Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ 2nd Test: भारत ने दूसरे दिन दो विकेट खोए, बनाए 250 से ज्यादा रन

ND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वक्त भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस वक्त मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सभी छह विकेट लिए हैं। इस समय मयंक 130 और अक्षर पटेल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मयंक अग्रवाल ने लगाया शतक

इससे पहले शुक्रवार को भारत ने मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाबाद शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाए थे। भारत ने एक समय तीन विकेट 80 रन पर गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन मयंक के शतक ने टीम को स्कोर को 221 रन तक पहुंचा।कीवी टीम की तरफ से छह विकेट एजाज पटेल ने लिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने अब तक शुभगन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस के विकेट खोए हैं। भारत ने मैच की अच्छी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाजों मयंक और शुभमन ने अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 80 रन एक भी विकेट न गिरने जैसी अच्छी स्थिति से भारत अचानक मुसीबत में पड़ गया, जब अचानक उसके तीन विकेट गिर गए।

एजाज पटेल का चला जादू

28वें ओवर में मैच का रुख पलटा, जब शुभमन ने पिछले ओवर में विलियम सोमरविले की तरह एजाज पटेल को आक्रामक तरीके से खेलना चाहा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद एजाज ने अपने अगले ओवर में पुजारा और कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाया। विराट का एलबीडब्ल्यू आउट सवालों के घेरे में रहा। मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आउटफील्ड में नमी की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ।

132 साल बाद 4 खिलाड़ियों ने की कप्तानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बना। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैचों की सीरीज में चार खिलाड़ियों ने कप्तानी की। विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में कप्तान के तौर पर वापसी की। केन विलियमसन चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। टॉम लाथम उनकी जगह दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट में कोहली के रेस्ट करने की वजह से टीम इंडिया की कप्तानी की थी। कानपुर में खेला गया ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। टेस्ट क्रिकेट में 132 साल पहले 1989 में दो टेस्ट की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी। ये सीरीज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड में खेली गई थी। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान ओवेन डुनेल और इंग्लैंड के कप्तान ऑबरी स्मिथ थे। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी मोंटी बोडेन और साउथ अफ्रीका की कप्तानी विलियम मिल्टन ने संभाली थी। मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आउटफील्ड में नमी की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट