Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में राम कथा में लगी लव जिहाद को लेकर अनोखी प्रदर्शनी

इंदौर में राम कथा में लगी लव जिहाद को लेकर अनोखी प्रदर्शनी

इंदौर। भारत में द कश्मीर फाइल्स के बाद आई द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर जहां एक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में श्री राम कथा में 80 से 100 फीट की लव जिहाद धर्म परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसे हजारों की संख्या में लोग निहारने के लिए पहुंच रहे।

विभिन्न पेपरों छापी खबरों का बनाया गए हैं बैनर

बतादें कि 60 फीट रोड पर राम कथा का भव्य आयोजन भगवा राज संस्था द्वारा किया जा रहा है। राम कथा का वाचन गुजरात के सतू धाम के गुरु सत्श्री द्वारा वाचन किया जा रहा है। कथा रोजाना शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक संचालित हो रही है। जिसमें शहर के तमाम श्रद्धालु पहुंचे कथा का वाचन करने के साथ ही प्रदर्शनी को भी निहार रहे हैं। पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप मौर्य और आयोजक कपिल ठाकुर द्वारा बताया गया कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हमारे युवा बुजुर्ग और महिलाएं श्री राम कथा के वाचन का सुंदर आनंद ले रहे हैं।

इस कथा में विशेष रुप से गुजरात के सतू धाम के गुरु वर द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसमें रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु डिजिटल कथा का आनंद ले रहे हैं। कथा में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें वीडियो के माध्यम से गुरु धार्मिक लोगों को कई तरह की सीख दे रहे हैं, तो उसी के साथ कथा परिसर में ही 100 फिट की एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है जो कि पिछले दिनों लव जिहाद धर्म परिवर्तन सहित कई मुद्दे शहर में हुए थे। जोकि विभिन्न न्यूज़ पेपरों में भी प्रकाशित किए गए थे।

100 फिट की प्रदर्शनी लगाई गई

उन्हीं की कटिंग को विनर बनाते हुए इस प्रदर्शनी में लगाया गया है ताकि जो महिलाएं और युवतियां के साथ हम देख रहे हैं कि कई तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। उनसे हमारे हिंदू सनातन धर्म की महिलाओं और युवतियों को जानकारी पहुंचाते हुए सचेत किया जाए कि किसी भी तरह के प्रलोभन में ना आए और स्वयं को जागरूक रखें। इसी के साथ प्रतिदिन पता समापन के बाद शहर के वरिष्ठ जनों और प्रबुद्ध जनों का विशेष स्वागत संस्कार और प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट