LOVE JIHAD: युवती को प्यार करना पड़ा भारी, धर्म परिवर्तन कराकर, भाई से कराया रेप - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

LOVE JIHAD: युवती को प्यार करना पड़ा भारी, धर्म परिवर्तन कराकर, भाई से कराया रेप

LOVE JIHAD: युवती को प्यार करना पड़ा भारी, धर्म परिवर्तन कराकर, भाई से कराया रेप

देश में बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जिसमे आरोपी युवक ने नाम बदलकर लड़की से हिंदू रीति रिवाज से पहले शादी की। फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा तो आरोपी युवक के भाई ने भी युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया । मामले में रेवाड़ी महिला थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया

बतादें कि धारुहेड़ाबी क्षेत्र में रहने वाली सेकंड ईयर की छात्रा को नौकरी दिलाने के झांसे में लाकर प्रेम नाम के युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, कुछ दिनों तक प्रेमी जोड़े ने बातचीत कर हरिद्वार में हिंदू रीति रिवाज से शादी की, वही कुछ दिन बाद ही मौसम खान उर्फ प्रेम पीड़ित छात्रा को अपने गांव ले गया।
लड़की ने आरोप लगाया है कि हथियार के बल पर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराया गया, जिसके बाद छात्रा से निकाह किया गया।

LOVE JIHAD: युवती को प्यार करना पड़ा भारी, धर्म परिवर्तन कराकर, भाई से कराया रेप
LOVE JIHAD: युवती को प्यार करना पड़ा भारी, धर्म परिवर्तन कराकर, भाई से कराया रेप

युवती ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई

युवती ने बताया है कि 3 वर्षों तक पीड़ित छात्रा को बंधक बनाकर रखा साथ ही आरोपी युवक के भाई ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताय कि 3 वर्षों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया. जैसे-तैसे अब वो घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस को शिकायत की गई। इस मामले में शिकायत के आधार पर रेवाड़ी महिला थाना पुलिस ने प्रेम उर्फ मौसम खान, उसके पिता ताहिर खान, भाई सलीम खान और अन्य लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.