Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Excessive Yawning Causes & Treatment | उबासी लेने वाले हो जाएं सावधान

बहुत ज्यादा उबासी आना कई बार किसी गंभीर बीमारी या असामान्याताओं का संकेत हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस बारे में सचेत रहें. यह नींद संबंधी बीमारी जैसे ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया का संकेत हो सकता है जिससे दिन में अत्यधिक नींद आती है. एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि बहुत ज्यादा उबासी आना मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियों का भी एक कारण हो सकता है. ज्यादा उबासी आने का एक कनेक्शन वेगस नर्व की वजह से हो सकता है. जो दिमाग से दिल और पेट तक जाती है. कुछ रिसर्च के मुताबिक, ज्यादा उबासी, दिल के आसपास ब्लीडिंग या हार्ट अटैक की संभावना की ओर भी इशारा करती है. वहीं कुछ मामलों में उबासी आना हाइपोग्लाइसीमिया का शुरुआती संकेत होता है. ब्लड में ग्लूकोज लेवल कम होने से उबासी आनी शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट