Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिल गेट्स ने भारत को बताया ‘भविष्य की उम्मीद’ कही ऐसी बात… सुनकर खुश हो जाएंगे आप

अरबपति और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने कहा है कि कोरोना काल के बाद से भारत को दुनिया ने सराहा है. देश सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है. इकोनॉमी की ये रफ्तार आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने अपने ब्लॉग ‘Gates Notes’ में कहा है, ‘भारत भविष्य के लिए एक आशा देता है.’ और यह साबित करता है कि भारत बड़ी समस्याओं को एक बार में हल कर सकता है। उन्होंने लिखा कि यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने की ओर है फिर भी भारत ने साबित कर दिया है कि देश बड़ी से बड़ी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने पोलियो का उन्मूलन किया, HIV ट्रांसमिशन को कम करने में सफलता पाई, गरीबी को कम करने लिए बड़े कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट