Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RSS को आई Pakistan पर दया, कही 10-20 टन गेहूं भेजने की बात

पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर संघ ने सरकार को पड़ोसी धर्म निभाने की सलाह दी है। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान की भुखमरी के दौरान भारत उन्हें 10-20 टन गेहूं भेज सकता है। डॉ. कृष्ण गोपाल फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे प्रोग्राम में बोल रहे थे। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

कृष्ण गोपाल ने अपने सम्बोधन में कहा, ‘पाकिस्तान में आटा 250 रुपए किलो हो गया है। हमें दुख होता है। हम उन्हें आटा भेज सकते हैं। भारत तो 25-50 लाख टन गेहूं भी उन्हें दे सकता है, लेकिन वो मांगते ही नहीं है। 70 साल पहले वो हमारे साथ ही थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान हमसे लड़ता रहा है। भारत से 4 युद्ध लड़ चुका है। हमला पाकिस्तान ही करता है। वो दिन-रात हमें अपमानित करते हैं फिर भी हम चाहते हैं कि वो सुखी हों।’

सह सरकार्यवाह ने आगे कहा, ‘दोनों देशों के बीच इस दूरी का क्या फायदा है। हम तो चाहते हैं कि उनके यहां पर कोई कुत्ता भी भूखा ना रहे। हम सर्वे भवन्तु सुखिन: में भरोसा करने वाले देश हैं। पाकिस्तान हमसे मांग नहीं रहा है, लेकिन भारत को गेहूं भेज देना चाहिए। भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले वह जैन, सिख, वैष्णव, आर्य समाजी हो, वो सर्वे भवंतु सुखिन: के बिना अधूरा है।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट