Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऊर्जा मंत्री का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा, खम्बे पर बिजली के तार मिले गायब

गुना। एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को अचानक गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में दौरे पर पहुंच गए। बिजली मंत्री का काफिला जैसे ही क्षेत्र में रुका ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और बिजली बिलों से जुड़ी शिकायतें बताने लगे। यह देखकर तोमर मधुसूदनगढ़ और जामनेर क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। यहां गोविंदपुर गांव में बिजली के खम्बे देखकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई।

मौके पर ही बिल सुधारकर देने के निर्देश दिए

क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे बिजली मंत्री ने विनोद प्रजापति नामक युवक के घर का दौरा किया। यहां एक महीने का बिल 560 युनिट देखकर वह नाराज हो गए और अधिकारियों से स्वयं पूरे घर का मुआयना करवाया। इसके बाद जब यह तय हो गया कि विनोद घर में नाममात्र के बिजली उपकरण हैं तो मौके पर ही बिल सुधारकर देने के निर्देश दिए।

ट्रिपिंग की स्थिति का भी जायजा लिया

विनोद ने बताया कि वह डेढ़ महीने से अंधेरे में है। जंजाली और मधुसूदनगढ़ सब स्टेशनों का निरीक्षण करने के दौरान आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों की बिजली मंत्री से शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें ठेकेदार द्वारा वेतन कम दिया जाता है। यहां मौजूद बिजली कम्पनी के डीई से तोमर ने पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है?, जिस पर अधिकारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। निरीक्षण के दौरान तोमर ने बिजली सब स्टेशनों के आसपास लगाए जाने वाले उपकरणों के रख-रखाव और ट्रिपिंग की स्थिति का भी जायजा लिया।

राजनीति भी गर्मा सकती है

बता दें कि मधुसूदनगढ़ और जंजाली क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह की चांचौड़ा व राघौगढ़ विधानसभा में शामिल है। हाल ही में मंत्री को नौटंकीबाज मंत्री बताया था।। कुछ दिनों बाद प्रदुम्न सिंह तोमर ने अचानक इसी क्षेत्र का दौरा किया है। इसके चलते राजनीति भी गर्मा सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट