Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक आतंकी MBA पास तो दूसरा डी कंपनी का है खास, जानिए पकड़े गए 6 आतंकियों का खुलासा

मुंबई: मंगलवार को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार 6 आतंकियों से पूछताछ में साजिशों की परतें खुलती जा रही है। आंतकियों ने पुलिस के सामने दाऊद कनेक्शन का भी खुलासा किया है। इनमें से दो आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए हैं।

दो ने ली पाकिस्तान में ट्रेनिंग

पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दोनों आतंकियों में एक का नाम ओसामा और दूसरे का जीशान कमर है। इसके अलावा गिरफ्त में आए चार अन्य आतंकियों के नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला है। इन छह आतंकियों में से चार को देर रात कोर्ट में पेश किया गया, जबकि दो की पेशी बुधवार 15 सितंबर को हुई। कोर्ट ने सभी आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि ये आतंकी त्यौहारों पर गड़बड़ी करने की साजिश रच रहे थे।

एमबीए पास है एक आरोपी

गिरफ्तार आतंकियों में से एक जीशान ने एमबीए किया हुआ है और दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम कर चुका है। लॉकडाउन के दौरान वह भारत आ गया और खजूर बेचने का धंधा करने लगा। वहीं लखनऊ से गिरफ्तार आमिर, जीशान का रिश्तेदार है। आमिर जेद्दा में कई साल बिता चुका है। आमिर मजहबी तालीम के पेशे से जुड़ा हुआ है। आरोपी मोहम्मद पेशे से ड्राइवर है और साल 2001 में असॉल्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी अबू बकर ने देवबंद के मदरसे तालीम हासिल की और कुछ समय जेद्दा में बिता चुका है।

डी कंपनी से जुड़ा है मूलचंद उर्फ लाला

आरोपी मूलचंद उर्फ लाला पेशे से किसान है और डी कंपनी से जुड़ा हुआ है। आरोपी ओसामा का पारिवारिक पेशा सूखे मेवे का है। वह कारोबार के सिलसिले में कई बार अरब देसों के सफर पर गया और वहां से पाकिस्तान पहुंचा। दिल्ली पुलिस का दावा है कि इन आतंकियों का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। ये दहशतगर्द दो टीमों में बंटे हुए थे और अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के संपर्क में थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट