Ekta Kapoor/Emmy Award: भारत की टीवी क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावर हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की सह संस्थापक एकता आर कपूर को एक उपलब्धि हासिल हुई है। एकता ने इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड (Emmy Award) जीता है। यह अवॉर्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने इसकी घोषणा 31 अगस्त यानी गुरुवार को की है। एकता को अवार्ड 20 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (Emmy Award) गाला में दिया जाना है।
ब्रूस एल पैसनर ने कहा कि एकता आर कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में मार्केट नेतृत्व के साथ बालाजी को इंडिया के अग्रणी मनोरंजन खिलाड़ियों में से एक बना दिया है। जो लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच चुका है । हम अपने डायरेक्टोरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनके उल्लेखनीय कॅरियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए बेहद उत्सुक हैं ।
एकता ने 1994 में की थी बालाजी की टेलीविजन प्रोडक्शन की शुरुआत
एकता आर कपूर ने माता-पिता के साथ 1994 में बालाजी की शुरुआत की थीं। तब से वह भारतीय टेलीविजन में प्रमुख हस्ती हैं। पिता फिल्म एक्टर एवं निर्माता जितेंद्र कपूर और मां मीडिया एग्जीक्यूटिव शोभा कपूर हैं। एकता ने देश के टेलीविजन परिदृश्य को नया रूप दिया है। टेलीविजन कंटेंट की पूरी शैली को आगे बढ़ाने और देश के सैटेलाइट टेलीविजन बूम की शुरुआत करने का श्रेय एकता को दिया जाता है। इन्होंने बालाजी बैनर के तहत 17 हजार घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और बनाया है। देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को भी लांच किया है ।
मेरे दिल में खास जगह रखता है यह अवॉर्ड (Emmy Award): एकता
एकता ने कहा कि यह सम्मान पाकर विनम्रता और उत्साह की भावना से भर गई हूं। मेरे दिल में यह अवॉर्ड (Emmy Award) खास जगह रखता है, क्योंकि यह ऐसी यात्रा का प्रतीक है, जो केवल काम से आगे जाती है। यह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का अहम पहलू है। इस प्रतिष्ठित मंच से ग्लोबल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय सम्मान है। मुझे पहचान खोजने में टेलीविजन ने अहम भूमिका निभाई है। खासकर महिला के रूप में, जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाती है। यह पुरस्कार (Emmy Award) मुझे इंटरनेशनल लेवल पर उनका और हमारी साझा उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करने की मंजूरी देता है।
फॉर्च्यून इंडिया की पावरफुल महिलाओं में एकता भी
बालाजी ने लगभग हर बड़े टीवी अवॉर्ड जीते हैं। फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 पावरफुल महिलाओं में एकता भी हैं। वेरायटी 500 में लिस्टेड भारतीय टेलीविजन बाजार की इकलौती महिला हैं, जिन्होंने ग्लबोल मीडिया जगत को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स का एक इंडेक्स है।