Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Price Hike: सितंबर के पहले दिन ही जनता को लगे 3 बड़े झटके, फेस्टिव सीजन में जेब पर बढ़ा बोझ

Price Hike: सितंबर के पहले दिन ही जनता को लगे 3 बड़े झटके, फेस्टिव सीजन में जेब पर बढ़ा बोझ

Price Hike/Inflation Increased: सितंबर महीने की पहली तारीख को ही आम लोगों को 3 बड़े झटके लगे हैं। फेस्टिव सीजन में लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। दूध की कीमतों में इजाफा हो गया है। दूध की कीमतों में 5 रुपए का इजाफा हुआ है। हालांकि यह बढ़ोतरी मुंबई में हुई है।

वहीं, गुजरात गैस कंपनी ने भी दाम (Price) में वृद्धि की है। इसने 2.5 रुपए प्रति एससीएम बढ़ोतरी की है। अब 43.3 रुपए प्रति एससीएम हो गया है। हाल में आईजीएल ने भी दाम (Price) बढ़ाया है। इसके बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, हापुड़ में सीएनजी के दाम बढ़े हैं।

दाम (Price) बढ़ने का कारण क्या

सितंबर के लिए घरेलू नेचुरल गैस के दाम (Price) बढ़ गए हैं। घरेलू नेचुरल गैस का दाम (Price) बढ़कर $8.60\mbtu पहुंच गया है। ऐसे में फेस्टिवल सीजन में आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। त्योहारों में अतिरिक्त खर्चों के साथ इन चीजों के दाम में बढ़ोतरी से लोगों का बजट बिगड़ सकता है।

Price Hike: सितंबर के पहले दिन ही जनता को लगे 3 बड़े झटके, फेस्टिव सीजन में जेब पर बढ़ा बोझ

ATF के भी दाम (Price) बढ़े

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL) ने एटीएफ के दाम में 14 प्रतिशत इजाफा किया है। एटीएफ के दाम बढ़कर 1.12 लाख किलोलीटर पहुंच चुका है। 2 महीनों में एटीएफ के दाम में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एटीएफ के दाम 2022 सितंबर के ऊपरी स्तर पर है।

एटीएफ होता है विमानों में इस्तेमाल

देश में हवाई ईंधन यानी एटीएफ उपलब्ध कराने वाली मुख्य कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन है। यह विमान कंपनियों को जेट ईंधन की आपूर्ति करती है। विमानों में उनके इंजन के प्रकार के मुताबिक तय होता है कि उसमें कौन ईंधन का प्रयोग होगा। कॉमर्शियल विमानों एवं लड़ाकू विमानों में प्रयोग होने वाले ईंधन केरोसिन आधारित होते हैं। इसमें शुद्ध केरोसिन का प्रयोग होता है। इसके अलावा कुड एडिटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट