भोपाल। अरेरा हिल्स क्षेत्र में बाइक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। हादसे में जहां रिक्शा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा चालक युवक की अगले महीने ही शादी होने वाली थी।

एसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मोमिनपुरा निवासी आसिफ (22) पिता मोहम्मद अनीस कुरैशी है। मंगलवार शाम 7:30 बजे जेपी अस्पताल से जिंसी की तरफ बालू-सीमेंट ढोने वाली ट्रॉली ई रिक्शा पर लेकर जा रहा था। इसी दौरान रेड क्रॉस अस्पताल के पास सामने से आई तेज रफ्तार बाइक (बुलेट) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसिफ के बाजू में बैठा इरशाद उछलकर दूर जाकर गिरा। आसिफ के दोनों पैर, सिर और मुंह में गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान मंगलवार रात 1 बजे आसिफ की मौत हो गई।