Bus Accident खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस 22 की मौत, कई घायल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Bus Accident खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस 22 की मौत, कई घायल

Bus Accident खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस 22 की मौत, कई घायल

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह 8.40 बजे एक Bus 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी 22 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। 20-25 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।बताया जा रहा है कि बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर Bus नीचे जा गिरी। नदी सूखी हुई थी। मौके पर एंबुलेंस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

Bus का रेस्क्यू जारी है

आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि Bus खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है, लेकिन 22 यात्रियों की मौत हो गई। रेस्क्यू जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। डोंगरगांव के रहने वाले लोगो ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।

हादसे के बाद डोंगरगांव और लोनारा गांव के ग्रामीण मौके पर जुटे । बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। बस तेज रफ्तार में चल रही थी । वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।