कटारा हिल्स क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किया था अवैध निर्माण, लोगों ने पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से की थी शिकायत
भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र में सरकारी जमीन पर चल रहे बीयर बार पर आखिरकार जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई कर ही दी। पुलिस की मौजूदगी में निगम की टीम ने बुधवार सुबह बीयर बार को जमीदोज कर दिया। क्षेत्र की रजत गोल्डन कॉलोनी में चल रहे इस बीयर बार की रहवासियों पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत की थी। लोगों ने बीयर बार नहीं हटने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। इस पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर दी गई।
वार्ड-85 स्थित रजत गोल्डन कॉलोनी के मेन गेट के बाहर कुछ दिनों से बीयर बार का अवैध संचालन किया जा रहा था। यहां बांस की खपच्चियां लगाकर लोगों को शराब परोसी जाती थी। सरकारी जमीन पर संचालित इस बार से रहवासी परेशान थे। यहां सुबह से देर रात तक शराब पीने वालों की भीड़ लगती थी। इसके अलावा शाम को गाड़ियों की रेलमपेल के कारण अकसर जाम लगता था। इसे लेकर लोग विरोध में उतर आए।

एक दिन पहले शिकायत की थी
समस्या से परेशान रहवासी कार्रवाई को लेकर कई दिन से शिकायत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट भी किया। इसके बाद मंगलवार को वे पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर के पास भी पहुंचे थे। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बार पर कार्रवाई होने से रहवासियों ने राहत की सांस ली है।