Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छैगांव माखन ब्लॉक में वर्षा की बेरुखी से किसानों की सोयाबीन सहित अन्य सभी फसले बर्बाद हो रही

छैगांव माखन ब्लॉक में वर्षा की बेरुखी से किसानों की सोयाबीन सहित अन्य सभी फसले बर्बाद हो रही

छैगांव माखन/अमित लाड – छैगांव माखन ब्लाक में वर्षा की बेरुखी से किसानो की सोयाबीन मिर्च टमाटर तुअर सहित अन्य सभी फसले बर्बाद हो रही है छैगांव माखन ब्लॉक में वर्षा की बेरुखी से किसानों की सोयाबीन सहित अन्य सभी फसले बर्बाद हो रही वर्षो से सूखे की मार झेल रहा है इस वर्ष बारिस की लम्बी खेच ने फिर किसानों की चिन्ता बड़ा दी है किसानों का कहना है कि फसलो को अब बारिस का इंतजार है फसले सूखने की कगार पर है पानी की समस्या को लेकर सिरसौद,हरसवाडॉ,पोखर,बिलखेड़ी सहित ग्रामो के किसान छैगांव माखन ब्लॉक के उदृवन सिंचाई योजना से किसानों को पानी देने की मांग को लेकर एलएनटी ऑफिस के कार्यालय पहुचे.

जहां पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से किसान कलेक्टर कार्यालय खण्डवा पहुचे और वहाँ ज्ञापन देने के साथ उदवहन सिचाई योजना से तत्काल पानी छुड़वाने की मांग की गई किसानों ने कहा कि अगर समय रहते उदृवन सिंचाई योजना से पानी दिया जाता है तो किसने की फसले बर्बाद होने से बच जाएगी।ज्ञापन देने में छैगांव माखन ब्लॉक के कृषक उपस्थित थे।

छैगांव माखन ब्लॉक में वर्षा की बेरुखी से किसानों की सोयाबीन सहित अन्य सभी फसले बर्बाद हो रही
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट