Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सर्दियों में पिएं बादाम का सूप, स्वाद के साथ मिलेगी भरपूर एनर्जी 

सर्दियों के ठंड के कारण मौसमी बमारियों से दूर रहने के लिए खान-पान पर ध्यान देना भी जरूरी है. हेल्दी खान-पान से शरीर को एर्नजी और बामारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है. शरीर को गर्माहट देने के लिए ठंड के मौसम में बादाम का खूब सेवन किया जाता है. कई लोग रात को भिगोकर इसका सुबह सेवन करते हैं तो कई लोग बादाम से बनी तरह-तरह की डिश खाते हैं. आप हम आपके लिए स्वादिष्ट बादाम के सूप की रेसिपी लेकर आए हैं। आप इन्हें बनाकर स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि।

बादाम का सूप रेसिपी | क्रीम ऑफ बादाम सूप | आलमंड सूप बनाने की विधि | almond  soup in hindi |

बादाम का सूप गुणों से भरपूर है और इसे बनाने के लिए बादाम को पहले उबालकर उसके छिलके उतारे जातें है. बादाम का सूप बच्चे हों या बड़े सभी को सर्व किया जा सकता है. आइए जानते हैं पोषण से भरपूर बादाम सूप बनाने की सिंपल रेसिपी.

बादाम सूप बनाने के लिए सामग्री
बादाम – 1 कप
मक्खन – 2 टी स्पून
मैदा – 1 टेबलस्पून
सफेद स्टॉक – 3 कप
बादाम एसेंस – 4-5 बूंद
काली मिर्च पिसी – 1 चुटकी
ताजा क्रीम – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

Know Health Benefits of eating soaked almonds in Winter - क्या सर्दियों में  खाने चाहिए भीगे बादाम? जानिए हैरान कर देने वाली बातें 1

बादाम सूप बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को गर्म पानी में डालकर 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. तय समय के बाद बादाम को निकाल लें और उनके छिलके उतार लें. गर्म पानी में भिगोने से बादाम के छिलके आसानी से निकल जाएंगे. इसके बाद मिक्सर जार में बादाम को डालकर उसे दरदरा पीस लें. बादाम का दरदरा पेस्ट एक बाउल में निकालकर अलग रख दें.

भीगे हुए बादाम खाने फायदे ! Soaked Almonds - Gyan Ki Baatein - YouTube

अब एक गहरे तले वाली कड़ाही में मक्खन डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें मैदा डालकर 30 सेकंड तक भून लें. इसके बाद बादाम पेस्ट, सफेद स्टॉक डालकर बड़ी चम्मच से अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद मिश्रण में 4-5 बूंद बादाम एसेंस की डालकर मिलाएं. अब सूप को 3-4 मिनट तक ढककर पकाएं. सूप को पकाने के दौरान बीच-बीच में चलाते रहें. इसके बाद बादाम सूप में 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दें. आखिर में सूप के ऊपर ताजा क्रीम डालकर गैस बंद कर दें. सर्विंग बाउल में सूप को निकालकर ऊपर से बादाम कतरन से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट