Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, यूपी सरकार ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाकर किया 38 फीसदी

नई दिल्ली केंद्र सरकार के सितंबर के आखिर में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसे 4 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी से 38 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद से कुछ और राज्य भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान कर रहे हैं. अब कल रात उत्तर प्रदेश की जनता को भी यहां की सरकार ने दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाकर तोहफा दिया है.।

डीए की गणना आपकी बेसिक सैलरी के आधार पर होती है. मान लीजिए आपके बेसिक पे 42000 रुपये है तो ऐसे में आपका डीए अब 15960 रुपये हो जाएगा. इससे पहले यूपी सरका के कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी था. यानी तब 42,000 रुपये के बेसिक पे वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 14280 रुपये मिलते है. इस तरह देखा जाए तो अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन 1680 रुपये का इजाफा हो जाएगा. ध्यान दें कि आपकी सैलरी में बदलाव आपकी बेसिक सैलरी पर ही निर्भर करेगा।

यूपी सरकार ने अगस्त में डीए में 3 फीसदी की वृद्धि कर इसे 31 से 34 फीसदी कर दिया था. सरकार के इस नए फैसले से अब राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही सरकार इन कर्मचारियों को जो 6908 रुपये का बोनस देगी उससे सरकारी खजाने पर 1,022 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यूपी सरकार के हर कर्मचारी को बोनस की पूरी रकम प्राप्त नहीं होगी. दरअसल, जो कर्मचारी जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) खाताधारक हैं उन्हें बोनस का केवल 25 फीसदी हिस्सा ही मिलेगा. बाकी 75 फीसदी हिस्सा जीपीएफ खाते में चला जाएगा. यानी इन लोगों को बोनस के रूप में केवल 1727 रुपये नकद मिलेंगे. वहीं, जो जीपीएफ से नहीं जुड़े हैं उन्हें बोनस की पूरी रकम कैश मिल जाएगी.

केंद्र ने भी बढ़ाया था महंगाई भत्ता

हाल ही में केंद्र सरकार ने पांचवें व छठे वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों और वेतनभोगियों के डीए व डीआर में इजाफा कर दिया था. छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 203 फीसदी से बढ़कर 212 फीसदी हो गया था. जबकि पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए 15 फीसदी बढ़ाकर 381 से 396 फीसदी कर दिया गया था. नई दरें 1 जुलाई से लागू मानी जा रही हैं. इसलिए इन लोगों को भी 3 महीने का एरियर मिलेगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट