Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रैवल अलाउंस बढ़ा, अब तेजस ट्रेन में सफर में भी सफर कर सकेंगे केंद्रीय कर्मी

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली रोशन हो गई है। केंद्र सरकार ने पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% इजाफा किया था और अब अब ट्रैवल अलाउंस (टीए) में भी इजाफा कर दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों को अब ट्रैवल करने के लिए राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा तेजस ट्रेन में सफर का मौका मिलेगा। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब कर्मचारी अपने आॅफिशियल दौरे पर तेजस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। सरकार ने आधिकारियों को अपने आॅफिशियल ट्रैवल प्लान के लिए इस ट्रेन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। दरअसल, तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट और प्रीमियम क्लास ट्रेन है, और वित्त मंत्रालय के इस ऐलान के बाद अब कर्मचारी इससे ट्रैवल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट