Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Samsung Galaxy M54 5G की डिटेल्स लीक, कम कीमत में मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा!

नई दिल्ली। सैमसंग जल्द आने वाले दिनों में अपनी एम सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इसे Samsung Galaxy M54 5G के नाम से लॉन्च कर सकती है, और खास बात ये भी है कि फोन 5g कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लॉन्च से पहले अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी M54 के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Samsung Galaxy M54 5G is Said to be Launch Soon - The Pursuit Room

जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी एम सीरीज का नेक्स्ट जनरेशन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिससे पता चलता है कि फोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। डिवाइस 25 वाट तक के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश कर सकता है

Samsung Galaxy M54 5G price, specifications leaked

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन स्पॉट किया है. ब्रांड इसे Galaxy M53 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने Galaxy M53 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. सैमसंग का ये फोन एक अपर मिड रेंज डिवाइस है, जो फिलहाल 21,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Samsung galaxy m53 5g launching with 108mp camera and 5000mah battery,  Check price And specifications | गदर मचाने आ रहा Samsung का स्टाइलिश 5G  Smartphone, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy M54 5G में ब्रांड Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दे सकता है. इसके अलावा हैंडसेट में 6.67-inch का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है. हालांकि, इसकी उम्मीद कम है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Samsung Galaxy A13 5G Launching Soon In India With 5000mAh Battery 50MP  Camera Check Price Specifications | आपके दिल को चुराने आ रहा है Samsung का  5G फोन, कम कीमत में मिलेंगे

ऑप्टिक्स की बात करें तो सैमसंग फोन में 64MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 6E और GPS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट