Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शाही ठाट-बाट से निकलेगा धारनाथ बाबा की शाही सवारी, मांझी समाज उठाएगा पालकी,20 झांकी व चल समारोह होंगे शामिल

शाही ठाट-बाट से निकलेगा धारनाथ बाबा की शाही सवारी

परंपरागत रूट से निकलेगी बाबा की पालकी, प्रशासन की तैयारियां पूर्ण 700 जवान संभालेंगे सुरक्षा

आशीष यादव/धार। धार के आराध्‍य भगवान धारनाथ की शाही सवारी सोमवार को निकलेगी। 500 साल पुरानी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शाही ठाठबाठ से हर बार की तरह इस बार भी बाबा की पालकी निकलेगी। भगवान धारनाथ का पवित्र मुखौटा पालकी में विराजीत किया जाएगा। इस पालकी को मांझी समाज के युवा और समाजजन कंधे पर उठाकर निकलेंगे। परंपरागत रूट से होते हुए पालकी शहर भ्रमण करेंगे और प्रजा का हाल जानेंगे।

धर्म स्‍थान रक्षक मंडल के तत्‍वावधान में बाबा धारनाथ के चल समारोह की जिम्‍मेदारी रहती है। परंपरानुसार इस वर्ष भी तमाम आयोजन होना है। भगवान धारनाथ की शाही सवारी के लिए सोमवार को सुबह से ही पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। पं. अव‍िनाश दुबे के अनुसार भगवान धारनाथ की सुबह 4 बजे भस्‍मा आरती के साथ पूजन की शुरूआत होगी। इसके बाद अभिषेक आरती सुबह 8 बजे की जाएगी। इसके बाद रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। दोपहर 1.30 बजे भगवान का पवित्र मुखौटा स्‍थापित किया जाएगा। पूजा के बाद दोपहर 3.30 बजे बाबा धारनाथ के पवित्र मुखौटा आरती के बाद पालकी में विराजीत किया जाएगा। इसके बाद जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर देकर पालकी की शुरूआत होगी, जो नगर भ्रमण के बाद देर रात मंदिर लौटेगी। मंदिर में आरती के बाद समापन होगा।

ये रहेगा रूट :
बाबा धारनाथ की शाही सवारी पारंपरिक रूट से निकलेगी। धारेश्‍वर महादेव मंदिर से पालकी की शुरूआत होगी, जो छत्री चौराहा, हटवाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी चौराहा, बख्तावर मार्ग, मोहन टाॅकीज चौराहा, पुरानी नगर पालिका से होते हुए धानमंडी चौराहा, पट्टा चौपाटी, नालछा दरवाजा, पौ चौपाटी, राजबाड़ा, आनंद चौपाटी से शनिगली होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी।

20 झांकी होंगी शामिल:
भगवान धारनाथ की शाही के साथ झांकियांं भी शामिल होगी। झांकियों के कारवां में एक से एक बढ़कर झांकियां शामिल होगी। एक्‍वा फ्रेंडस क्‍लब सब्‍जी मंडी चौक से दो झांकी निकाली जा रही है। आयोजक अभिनव बिंजवा ने बताया बाबा धारनाथ की शाही सवारी के साथ-साथ झांकियों का कारवां भी शामिल होगा। इस बार समिति द्वारा दो झांकियां तैयार करवाई गई है। इनमें 12 ज्‍योर्तिलिंगों में से एक भगवान मल्लिकार्जुन पर आधारित रहेगी।

जबकि दूसरी झांकी इंदौर के पितृ पर्वत पर बनी भगवान हनुमान जी महाराज की मूर्ति पर आधारित है। उज्‍जैन के कलाकारों द्वारा यह 21 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी महाराज की प्रतिमा तैयार की है। इसके अलावा हनुमान सेना द्वारा भी आयोजन के दौरान करतब की प्रस्‍तुति दी जाएगी। चेतन खेर व भाया भाई ने बताया कि इसबार अलग तरीके से छबीने में मोहन टॉकिज चौराहा स्थित पीपलेेश्‍वर महादेव मंदिर से श्री नाथ जी की झांकी के साथ मदिंर का स्वरूप व मुखौटा रहेगा वह प्रसिद्ध ढोल व झांज भी रहेगी इस बार छबीने में अपनी पस्तुति देगा।

नपा की व्यवस्था पूरी:
छबीने को लेकर नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला
ने बताया कि शहर में निकलने वाले छबिने ने को लेकर हमारे नगर पालिका द्वारा व्यवस्था पूर्ण कर ली गई। इधर आयोजन से पहले पालकी रूट पर साफ-सफाई से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था की जा चूंकि है। हालांकि नगर पालिका ने दो दिन पहले से कार्य शुरू कर दिया था। शहर के प्रमुख मार्गों पर खराब सड़को को ठीक किया गया व लाइटिंग के लिए लैंप लगाए जा चूके है।छबीने के आगे आगे पानी के टेंकरो से रोड की ढुलाई के साथ ही सफाई करते हुए कर्मचारी चलेंगे।

700 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्‍यवस्‍था:
इधर आयोजन को लेकर शहर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। बाबा की पालकी से लेकर झांकी रूट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस के अनुसार पूरे आयोजन में 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। साथ ही टीआई स्‍तर के अधिकारियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। मोबाइल टीमें भी तय रूट पर रहेगी।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट