Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore: Bharatpe के फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर का इंदौर पर विवादित बयान, बोले-स्वच्छता सर्वे खरीदा है, मेयर ने दिया जवाब

Indore: Bharatpe के फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर का इंदौर पर विवादित बयान

Ashneer Grover Controversial Statement on Indore: भारत पे (Bharat pe) के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इंदौर की सफाई को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर उनके कार्यक्रम में इंदौरवासियों ने हुटिंग कर दी। ग्रोवर की टिप्पणी पर इंदौर (Indore) के मेयर पुष्य मित्र भार्गव (Pushya Mitra Bhargava) ने कहा कि आयोजकों को ऐसे फ्रॉड लोगों को बुलाने से बचना चाहिए। ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। बता दें अशनीर ग्रोवर इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर टिप्पणी की थी।

अशनीर ने कहा कि दो-तीन बार से सुन रहा हूं कि सफाई में इंदौर (Indore) नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती। मुझे लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीदा है। यह सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद युवकों ने ग्रोवर की हुटिंग भी की, लेकिन वह नहीं रुके और शहर की सफाई व्यवस्था को लगातार कोसते रहे। गलत टिप्पणी पर आयोजकों ने भी नहीं रोका।

मेयर बोले- एफआईआर कराएंगे
ग्रोवर की टिप्पणी से नाराज इंदौर के मेयर (Indore Mayor) पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि यह इंदौरवासियों का अपमान है। ग्रोवर को ऐसे बात नहीं करना चाहिए थी। उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

स्वच्छता में इंदौर 6 बार से नंबर एक
इंदौर (Indore) लगातार छह साल देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शहर को यह अवॉर्ड दिया है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश को 100 से अधिक शहर वाले शहरों की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ राज्य का खिताब मिला है। यह सर्वे साल 2016 से कराया जा रहा है। इस साल इसका फोकस ‘पीपल फर्स्ट’ पर था। पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में मैसूर ने पहला स्थान पाया था। इसके बाद 2017 से इंदौर पहले स्थान पर है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट