Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवास पुलिस अधीक्षक पहुंचे कांटाफोड़ की जनता के बीच किया जनसंवाद

कांटाफोड़। देवास जिले के पुलिस कप्तान एसपी शिव दयाल सिंह व एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा गुरुवार को देर शाम कांटाफोड़ की जनता व जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए।

नगर परिषद के सभागृह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने आम जनता से सीधा संवाद किया आगे आने वाले त्योहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था व आम जनता की समस्या को लेकर यह जनसंवाद का आयोजन किया गया था। क्षेत्र में पहली बार किसी बड़े अधिकारी ने जनता से सीधा संवाद का बीड़ा उठाया पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जनता व अधिकारियों के बीच सीधा संवाद बहुत जरूरी है पुलिस प्रशासन का रवैया आम जनता के लिए सहज व सरल होना चाहिए वही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय जरूरी है जनसंवाद के माध्यम से उन्होंने कहा कि यदि किसी भी आमजन को पुलिस प्रशासन से कोई समस्या हो तो आमजन भी मुझसे बात कर सकता है।

इस दौरान आम जनता व जनप्रतिनिधि ने भी पुलिस अधीक्षक महोदय के सामने थाना प्रभारी लीला सोलंकी की तारीफ के साथ कुछ समस्याएं भी रखी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे ने कहा कि थाने में स्टाफ की कमी को दूर करने के साथ ही नवीन पुलिस क्वार्टर बनाना भी बहुत जरूरी है वही पीसीसी सदस्य मनोज होलानी ने कहां की ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक की नियमित जांच के लिए एक चौकी का निर्माण होना चाहिए वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि पुलिस का रवैया आम जनता के लिए सहज व सरल होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी की बात सुनकर समस्त का तुरंत निराकरण करने की बात कही वही आगे भी इस प्रकार के जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की समस्या को सुनने की बात कही। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी सुशील पंसारी सत्यनारायण तिवारी सहित आम जनता व पत्रकार उपस्थित रहे।

प्रिंन्स भाटिया की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट