Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजपूत करणी सेना कभी राजनीति नहीं करती : मकराणा

राजपूत करणी सेना कभी राजनीति नहीं करती : मकराणा

विजेंद्र उपाध्याय/देवास। श्री राजपूत करणी सेना सिर्फ और सिर्फ सामाजिक संगठन है, जो क्षत्रिय समाज के उत्थान को लेकर देश भर में काम कर हा है। जिस दिन हमें लगेगा कि कोई योग्य प्रत्याशी मैदान में नहीं है, उस समय हम जरूर राजनीति में हिस्सा लेंगे। फिलहाल श्री राजपूत करणी सेना राजनीतिक संस्था नहीं है।

उक्त बात श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराणा ने देवास आगमन के दौरान कहे। उनका काफिला शाजापुर जा रहा था, तभी जिलाध्यक्ष विशाल रघुवंशी के नेतृत्व में श्री मकाराणा का बिलावली स्थित शिव मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। श्री मकराणा ने यहां पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक किया। तत्पश्चात 100 से अधिक गाडिय़ों का काफिला शाजापुर के लिए रवाना हुआ।

मकराणा बिलावली शिव मंदिर पर ही क्षत्रिय सरदारों को संबोधित भी किया और उनसे एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मकराणा ने साफ तौर पर कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी भी कभी किसी राजनेता की चौखट पर गए थे और ना ही हम जाएंगे। हमें राजनीति नहीं करना है, बल्कि हमें क्षत्रिय समाज को ताकतवर बनाना है और हम इसी काम में लगे है।

जो राजपूत शुद्ध रूप से राजनीति करता है और वह समाज की बात नहीं करता है, तो हम उसका साथ नहीं देंगे, किंतु आप जैसा कोई युवा समाज हित को लेकर राजनीति में उतरेगा, तो निश्चित रूप से श्री राजपूत करणी सेना उसका साथ देगी। उन्होंने अन्य करणी सेनाओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं अन्य लोगों की बात नहीं कर सकता हूं।

मैं अपनी करणी सेना की ही बात करुंगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल, भारतसिंह पटलावदा, केशरसिंह देवगढ़, महेंद्रसिंह चावड़ा, हटेसिंह दरबार, ईश्वरसिंह, प्रीतमसिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह खटाम्बा, राजेन्द्र सिंह करमनखेड़ी, गोवर्धनसिंह बैरागढ़, शुभमसिंह ठाकुर, लालसिंह राठौड़, भूपेन्द्र सिंह रामगढ़, करणी सेना पदाधिकारी विजयसिंह ठाकुर, चेतन बन्ना अमोना, युवराज बन्ना, पृथ्वीराज बन्ना सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाजबंधु उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट