Mradhubhashi

बाबा की एक झलक पाने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब | सड़क पर भोले की दीवानगी में झूमे भक्त

बाबा की एक झलक पाने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब | सड़क पर भोले की दीवानगी में झूमे भक्त

प्रजा के हाल जाने निकले बाबा धारनाथ धूमधाम से निकली सवारी शहर भर में हुआ सवारी का फूलों से हुआ स्वागत

आशीष यादव/धार-शहरवासियों की आस्था का केंद्र भगवान धारनाथ का छबीना सोमवार को निकाला गया। गाजे- बाजे और शाही ठाठवाठ के साथ धारेश्वर मंदिर से माझी समाज के युवा बाबा की पालकी को कंधे पर उठाकर निकले। पालकी के आगे-आगे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें में हाथ मे झाड़ू लिए सड़को को बुहारने के लगी थे।

झांज मंजीरे बजाते हुए युवाओं की दर्जनों टोलियों ने माहौल धर्ममय कर दिया। बोल बम और भगवान शिव के जयकारों के साथ बाबा धारनाथ का छबीना शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, लोगों ने आराध्य भगवान शिव का पूजन व आरती उतारी छबीने की Read More

Related News

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट