Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फसलों पर संकट : बारिश की खेंच से सूखेे सोयाबीन के पौधों को लेकर कलेक्‍टोरेट पहुंचे किसान, नुकसानी सर्वे की मांग

फसलों पर संकट : बारिश की खेंच से सूखेे सोयाबीन के पौधों को लेकर कलेक्‍टोरेट पहुंचे किसान, नुकसानी सर्वे की मांग

भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले किसानों ने जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा दिलवाने को लेकर रखी बात

आशीष यादव/धार – जिले में बारिश की लंबी खेंच हो गई है। करीब एक पखवाड़े से बारिश नदारद है। इस कारण फसलों पर संकट आन खड़ा हुआ है। खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है। इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। परेशान किसान मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे। यहां पर भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले सलकनपुर व आसपास के किसानों ने ज्ञापन देकर सर्वे की मांग की। इस दौरान किसानों ने बताया कि सूख रही फसलों का सर्वे करवाए। साथ ही बिजली कटौती को बंद करवाकर पूर्व की तरह 10 घंटे बिजली उपलब्‍ध करवाए। जिससे किसान सूख रही फसलों की सिंचाई कर सके।

किसानों के सुनवाई जिला पंचायत सीईओ श्रंगार श्रीवास्‍तव ने की। इस दौरान उन्‍होंने कृषि सहायक संचालक संगीता तोमर को बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वे करवाने के लिए भी कहा। किसानों ने आवेदन में बताया कि अल्‍पवर्षा के कारण सोयाबीन सूख रही है। खड़ी फसल खराब हो रही है।

फसलों पर संकट : बारिश की खेंच से सूखेे सोयाबीन के पौधों को लेकर कलेक्‍टोरेट पहुंचे किसान, नुकसानी सर्वे की मांग
फसलों पर संकट : बारिश की खेंच से सूखेे सोयाबीन के पौधों को लेकर कलेक्‍टोरेट पहुंचे किसान, नुकसानी सर्वे की मांग

उचित सर्वे करवाकर आरबीसी 64 के तहत राहत राशि व बीमा राशि प्रदान की जाए। किसानों को सिंचाई के लिए पूर्वानुसार 10 घंटे बिजली दी जाए। जिससे किसान सिंचाई कर सके। किसान यूनियन ने मांग की है कि जिले को सूखा घोषित किया जाए। फसलों के सूखने की स्थिति बन रही है। ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। इस दौरान यूनियन के अध्‍यक्ष गोपाल जाट सहित अन्‍य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट