Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Cup 2023: सेलेक्टर्स ने टीम चयन में की बड़ी चूक! इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का हिस्सा न बनाना पड़ न जाए महंगा

World Cup 2023: सेलेक्टर्स ने टीम चयन में की बड़ी चूक! इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का हिस्सा न बनाना पड़ न जाए महंगा

World Cup 2023 Team India: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने आज दोपहर टीम इंडिया का ऐलान किया है। सेलेक्टर्स ने कुछ बेहतर नए खिलाड़ियों का चयन किया है। वहीं, कुछ को लेकर सबके मन में सवाल खड़े हो रहे हैं। ईशान किशन को मौका देने पर सभी खुश हैं, क्योंकि यह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव को मौका देना खटक रहा है।

वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए सूर्यकुमार का सेलेक्शन थोड़ा चौंकाने वाला है। दरअसल, यह खिलाड़ी टी-20 में बेहतर हो सकता है, लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में अच्छा विकल्प नहीं है। सूर्यकुमार ने 26 वनडे मैच में 24 की औसत से सिर्फ 511 रन बना सके हैं। सूर्यकुमार वनडे में अब तक एक शतक नहीं लगाए हैं।

World Cup : संजू की बल्लेबाजी का बेहतर रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन बेहतर विकल्प थे। इनका वनडे फॉर्मेट में बेमिसाल रिकॉर्ड रहा है। इस खिलाड़ी ने 50 ओवर फॉर्मेट में 13 मैच खेलकर 55 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इनकी स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार से काफी बेहतर है।

World Cup 2023: सेलेक्टर्स ने टीम चयन में की बड़ी चूक! इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का हिस्सा न बनाना पड़ न जाए महंगा

अनफिट केएल राहुल को शामिल करना बड़ा जोखिम

भारतीय सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर एक बार फिर भरोसा जताया है। इनका चयन एशिया कप 2023 (asia cup) की टीम में भी हुआ है, लेकिन वह एक मैच नहीं खेल सके हैं। वर्ल्ड कप (World Cup) तक राहुल फिट भी होते हैं तो क्या गारंटी है कि उनके बल्ले से मेगा इवेंट में रन निकलेंगे। चार से पांच महीनों से राहुल क्रिकेट से बिल्कुल दूर हैं। वर्ल्ड कप (World Cup) में केएल राहुल दमदार प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है।

चहल-अश्विन को ड्रॉप करना गेंदबाजी में चूक

वर्ल्ड कप (World Cup) भारत में ही होना है। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। देसी पिच पर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड बेमिसाल है। दूसरी ओर चहल अहम समय पर विकेट निकालने में माहिर हैं। इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने दोनों स्पिनर्स को वर्ल्ड कप टीम (World Cup) में शामिल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट