Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन और तिलक बाहर

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन और तिलक बाहर

Team india playing 11 for ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC One day World Cup 2023) के लिए आज दोपहर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।

इस दौरान श्रीलंका के कैंडी (Candy) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद रहे। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस बार भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा।

बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya), शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (Ishaan Kishan), सूर्याकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव शामिल हैं।

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन और तिलक बाहर

ODI World Cup 2023 में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

श्रीलंका में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की जो 18 सदस्यीय टीम थी, उनमें से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम के सदस्य चुने गए हैं। एशिया कप टीम (Asia Cup Team) में इस समय शामिल तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह नहीं मिली है।

14 अक्टूबर को भारत और पाक मुकाबला

वर्ल्ड कप (World Cup) (ODI World Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होना है। वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। भारत में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड के मैच खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 48 मैच होंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट