Mradhubhashi

नेशनल लोक अदालत, प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडी

नेशनल लोक अदालत, प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडी

विपिन जैन/बड़वाह – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में दिनांक 9 सितम्बर 2023 को तहसील न्यायालय बड़वाह में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाना है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण हो और आम जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

जिसमें तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विकसिता मरकाम, आरती सिंह, मुकेश कोरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणय गावशिंदे , श्री सुनील नरिया आदि अधिवक्ता पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, अंजलि कर्मा, रानी यादव ,आर एन सावल्दे, नाजिर प्रदीप पाराशर उपस्थित रहे।

पैरालीगल वालंटियर रिंकू पाटिल,आर एन सावल्दे, धर्मेश ठाकुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो ,दशहरा मैदान बड़वाह,, रूपाबेड़ी, मेहताखेड़ी, वामनपुरी ,झिगड़ी,मुखत्यारा आदि में नेशनल लोक आदलत का प्रचार -प्रसार किया गया व लोगो को पेंपलेट वितरित किए।

9 सितम्बर 2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी लोगों को प्रदान की न्यायाधीश कौशलैन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा लोक अदालत में समस्त न्यायालयों में लंबित दीवानी वाद, पारिवारिक विवाद, दुर्घटना, दावा, धारा 138 चैक बाउन्स श्रम न्यायालय के प्रकरण उपभोक्ता विवाद नगर पालिका के जलकर, संपत्तिकर, बिजली चोरी के मुकदमा पूर्व प्रकरण (प्री लीटीगेशन) तथा राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, भरण पोषण, भू-अर्जन, ग्राम न्यायालय अन्य संबंधित मामलों के प्रकरणों को अधिक से अधिक मात्रा में लोक अदालत के माध्यम से निपटाये जाने के संबंध जानकारी दी!

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट