Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavaccine: कोरोना के खिलाफ कारगर हथियार होगा कोवैक्सीन का बूस्टर डोज, नाक से दिया जाएगा टीका

Coronavaccine: देश-दुनिया में धीरे-धीरे कोरोना का खौफ कम होता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन से इसके बचाव का सुरक्षा कवच भी तैयार हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना की दहशत का साया लोगों के दिल-दिमाग में बरकरार है। विशेषज्ञ अब कोरोना के बूस्टर डोज की वकालात कर रहे हैं और इसके लिए समयसीमा और तरीका बता रहे हैं।

नेजल वैक्सीन को बताया बेहतर

‘भारत बायोटेक’ के प्रमुख और भारत का पहला कोरोना रोधी टीका ‘कोवैक्सीन’ विकसित करने वाले कृष्णा एल्ला ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के छह महीने बाद ही तीसरा डोज दिया जाना चाहिए, यही सबसे सही वक्त है। साथ ही, उन्होंने नाक से दिए जाने वाले टीके (नेज़ल वैक्सीन)की भी वकालात की। उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी ‘जीका’ रोधी टीका बनाने वाली दुनिया की पहली कम्पनी है और उनकी कंपनी जल्द ही नेज़ल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर लाने का विचार कर रही है।

भारत बायोटेक है अग्रणी

कृष्णा एल्ला ने ‘नेज़ल वैक्सीन’ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पूरा विश्व ऐसे टीके चाहता है। उन्होंने कहा, ‘संक्रमण रोकने का यह सबसे बेहतर और एकमात्र तरीका है। इस समय दुनियाभर में हर कोई ‘इम्यूनोलॉजी’ (प्रतिरक्षा विज्ञान) का पता लगाने की कोशिश कर रहा है और खुशी की बात यह है कि भारत बायोटेक ने इसका पता लगा लिया है। उन्होंने कहा कि कोवैक्सिन की दूसरी खुराक को नाक से दिया जा सकता है क्योंकि दूसरी खुराक को यदि आप नाक से देते हैं तो आप संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट