Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की

Salman Khurshid: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। उन्होंने यह बात अपनी किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ में कही है। इसके बाद सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है। शिकयतकर्ता का कहना है कि खुर्शीद ने हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है।

हिंदुत्व के संबंध में अपमानजनक बातें

खुर्शीद ने अपनी किताब के एक चैप्टर ‘The Saffron Sky’ के पेज नंबर 113 पर हिंदुत्व के संबंध में अपमानजनक बातें लिखी है और हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को दरकिनार कर रहा है और यह हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है। हिन्दू धर्म उच्च स्तर का है और इसके लिए गांधी जी की प्रेरणा से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS भी गलत है।

भाजपा पर साधा निशाना

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। जिसमें ना कोई जीता ना कोई हारा। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या के उत्सव में ऐसा लगता है कि यह एक ही पार्टी का उत्सव है।’ किताब पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि समाज में एकता आएगी तो मानूंगा कि किताब लिखने का फैसला कामयाब रहा।

भाजपा नेता का खुर्शीद से सवाल

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिंदू बहुल देश में इतना सम्मान पाकर भी मन में इतना जहर क्यूं? भारत आज सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसा नहीं तो सिर्फ इसलिए कि यहां हिन्दू बहुसंख्यक हैं।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट