Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nisha Dahiya: छेड़छाड़ का विरोध करने पर कोच ने ही ली पहलवान निशा और उसके भाई की जान

Nisha Dahiya: हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई की हत्या का खुलासा हो गया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर अकैडमी के ही एक कोच ने वारदात को अंजाम दिया था।

छेड़छाड़ के विरोध में बरसाई गोलियां

उभरती पहलवान निशा का दोष सिर्फ इतना था कि उसने छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई थी। आरोपी कोच ने निशा दहिया उसके भाई और मां पर गोलियां बरसा दी। इस हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई और उनकी मां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने अकादमी में जमकर हंगामा किया और आग लगा दी, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से ही बुझाया जा सका। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ करने वाले पवन, उसके साले, पत्नी और एक अन्य शख्स समेत 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

सुशील कुमार कुश्ती अकादमी का है आरोपी कोच

सोनीपत के हलालपुर गांव से नाहरी रोड पर करीब तीन साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी चल रही है। इस अकैडमी को रोहतक का रहने वाला पवन पहलवान चलाता है। बुधवार को ही निशा की मां ने पीजीआइ रोहतक में कोच पवन के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाज निसा जब अकैडमी गई तो आरोपी ने उसकी मां को फोन कर अकैडमी में बुलाया था। यहां पर बहस के बीच आरोपी पवन ने पिस्तौल निकाल ली और निशा को गोली मार दी। उसका भाई सूरज स्कूटी पर भाग निकला तो सभी हमलावर सूरज के पीछे भागे और हमलवारों ने उसकी आंखों के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित फरार हो गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट