Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Second Wave: पिछले 24 घंटों में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिले भारत में , जाने ताजा अपडेट्स

Corona Second Wave: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के हर कोने को हिला कर रख दिया है। हर तरफ से दुखभरी और झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और नया अनचाहा रिकॉर्ड कायम कर लिया।

24 घंटों में आए 345,147 नए मामले सामने

शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों का आ्ंकड़ा नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2621 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई। इस तरह से लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले और लगातार आठ दिनों से रोजाना होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के हालात बद से बदतर कर दिए हैं।

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1,89,549 पर

देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,89,549 पर पहुंच गया है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1,66,02,456 हो गई है। इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 25,43,914 पर पहुंच गई है। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 15.3 फीसद है। इससे पहले गुरुवार रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के 3.32 लाख नए मामले मिले थे और इसी दौरान करीब 2250 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह से भारत ने दुनियाभर में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका भी अब रोजाना के कोरोना के मामलों में भारत से पीछे छूट गया है ।

आठ राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.5 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,62,119 हो गई है। देश में आठ राज्य इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 773 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 348, छत्तीसगढ़ में 219, यूपी में 196, कर्नाटक में 190, गुजरात 142, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 2017 मौतें हुईं जो देश में हुई कुल 2620 मौतों का 76.98 फीसद है।

इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66,836 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28447, दिल्ली में 24331, कर्नाटक में 26962, केरल में 28447, राजस्थान में 15398 और छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना मरीज मिले। इन सात राज्यों में कुल संक्रमितों के 60.24 फीसदा मामले पाए गए है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट