Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2021: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी शिकस्त, जाने मैच से जुड़ी खास बातें

IPL 2021: IPL 2021 के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

कप्तान राहुल की धमेकादार शुरूआत

पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 35 बॉल पर 43 रन और मयंक अग्रवाल ने 20 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। 132 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी तेज रही। ओपनर राहुल और मयंक ने 38 बॉल पर 50 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 44 बॉल पर 53 रन की भागीदारी हुई। मयंक अग्रवाल को स्पिनर राहुल चाहर ने 25 रन पर आऊट किया। इसके बाद राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया।

पंजाब किंग्स ने की आसान जीत दर्ज

आखिरी 3 ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रन की आवश्यकता थी। ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में 4 बॉल में 18 रन बनाकर पंजाब ने मैच जीत लिया। राहुल 60 रन और क्रिस गेल 43 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित ने 51 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेटऔर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट लिए। लोकेश राहुल ने IPL में 24वां अर्धशतक लगाया। इस तरह से उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने IPLमें 40वां अर्धशतक लगाया और इस तरह से वो 40 फिफ्टी लगाने वाले वो तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली 40+ फिफ्टी लगा चुके हैं। धवन ने 43 और कोहली ने 40 अर्धशतक बनाए हैं। डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा 49 अर्धशतक के साथ टॉप पर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट