Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में उतरे कांग्रेसी, बिलों की होली जलाकर जताया विरोध

भोपाल। बढ़ती महंगाई के साथ बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम आदमी की जेब पर भार डाला हुआ है। शहर में बिजली उपभोक्ताओं के आ रहे अनाप – शनाप बिलों के विरोध में शहर के सेकंड स्टॉप पर बिजली कार्यालय के सामने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की होली जलाकर भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार के खिलाफ बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बिजली के बिल माफ किए जाएंगे मगर वही अनाप-शनाप बिजली के बिल दिये जा रहे है। साथ ही आगे पीसी शर्मा ने कहा कि जब वह विपक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने कहा था कि अगर कोई बिजली का कनेक्शन काटने आएगा तो मैं जोड़ दूंगा तो वह सड़को पर आए और कटे हुए बिजली कनेक्शन को जोड़े।

पीसी शर्मा ने कहा कि आज हमने बिजली ब्लॉक की होली जलाई है और मांग करते हैं कि जो बिजली बिल है कोविड काल के हैं। उन्हें सरकार माफ करें और 100 में 100 यूनिट बिजली दे। पीसी शर्मा ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग लिए ही बिजली के बिल थोपे जा रहे हैं यह आम जनता के साथ न्याय नहीं अन्याय है।

पीसी शर्मा ने इस दौरान पूर्व की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की कमल नाथ सरकार के दौरान सभी लोगों के बिजली के बिल बहुत ही कम आ रहे थे, सबसिडी दी जा रही थी, लेकिन जैसे भाजपा सरकार आई, वैसे ही लोगों के घरों के बिजली के बिल अधिक आने लगे हैं। एक आम व्यक्ति के घर का बिजली का बिल हजारों में आ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट