Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस विधायकों ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर बोला जोरदार हमला

भोपाल। ग्वालियर- चंबल संभाग में बाजरे की फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं होने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया। कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से किसानों के खाते में बाजरे की समर्थन मूल्य की राशि ट्रांसफर करने की मांग।

बतादें कि शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन ओबीडी आरक्षण को लेकर सदन में जहां हंगामा हुआ। वहीं लंच के बाद की कार्रवाई में बाजरे की खरीदारी को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। गौरतलब है कि ध्यानाकर्षण के दौरान ग्वालियर- चंबल के विधायकों ने बाजरे की खरीदारी नहीं होने पर सदन में सवाल उठाया। कृषि मंत्री कमल पटेल के जबाब से कांग्रेस विधायक संतुष्ट नहीं हुए और सदन का बहिष्कार कर दिया।

सरकार बाजरे को समर्थन मूल्य में खरीद भी नहीं रही है

इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने कहा कि ग्वालियर -चंबल क्षेत्र में बाढ़ के बाद से ही किसानों की माली हालत काफी खराब है। ऐसे में सरकार बाजरे को समर्थन मूल्य में खरीद भी नहीं रही है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में किसानों के सामने जीवन यापन के लिए संघर्ष करना होगा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर शिवराज सरकार किसानों को लेकर संवेदनशील है तो किसानों के खाते में समर्थन मूल्य की राशि सीधे ट्रांसफर क्यों नहीं करती।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट