Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फटे वस्त्रों से करे परहेज नही तो सौभाग्य बदल जाएगा दुर्भाग्य में

Dharma: कपड़े, पोशाख, परिधानों का संबंध केवल तन को ढंकने से नहीं होता है। वस्त्र हमारे जीने के सलीके का आईना होते हैं और हम कैसे वस्त्र पहनते हैं उससे हमारी आदतें और जिंदगी जीने के तौर-तरीके का पता चलता है। शास्त्रों में स्वच्छ और बेहतर वस्त्र पहनने की बात कही गई है। इससे मानव जीवन में सकारात्मकता के साथ धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

शुक्र होता है कमजोर

शास्त्रों में कटे-फटे वस्त्रों को पहनने का निषेध किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वस्त्रों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और फटे कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है। शोहरत, इज्जत और दौलत के कारक शुक्र ग्रह के कमजोर होने से जीवन में दरिद्रता और आर्थिक मुश्किलें आती है। व्यक्ति का मान-सम्मान कम होता है और जीवन समस्याओं से घिर जाता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन कष्टमय बन जाता है। जीवन पर दुर्भाग्य का साया मंडराने लगता है।

मान-सम्मान होता है कम

जिन कपड़ों की सिलाई निकल गई हो उनको सिलवा कर पहनना चाहिए। ऐसे कपड़े जिन में से धागे या रेशे निकल रहे हों उन्हें भी पहनने से बचना चाहिए। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह के साथ पाप ग्रहों की युति है, उन्हें इस तरह के कपड़ों को पहनने से परहेज करना चाहिए। घर में कभी भी पुराने, कटे-फटे कपड़ों को नहीं रखना चाहिए। ऐसे कपड़ों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। विष्णु पुराण के अनुसार सुखी-सम्पन्न जातकों को फटे वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें धन की देवी लक्ष्मी भी त्याग देती हैं। साथ ही समाज में मान-सम्मान नहीं मिलता है।

फटे अंडर गारमेंट्स से करे परहेज

फटे हुए अंडर गारमेंट्स पहनने से भी बचना चाहिए। इस तरह के अंडर गारमेंट्स पहनने से रोग और शोक की प्राप्ति होती है। इस तरह के कपड़ों पर शनि का अशुभ प्रभाव बढ़ने लगता है। इसके अलावा जो लोग अपने अंडर गारमेंट्स को खुद धोते हैं उन पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट