Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पहुंचा कोरोना का सबसे खतनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन, विदेश से आए दो मरीजों में दिखे लक्षण

इंदौर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर मे कोरोना का गढ़ बन चुके इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। शहर में रोजाना ने 10 से 12 नए केस सामने आ रहे हैं। वही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी इंदौर शहर में मंडराने लगा है।

दरअसल विदेश से आए 3 लोगों में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनका अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया गया। जिसमें नया म्युटेंट होने का संदेह जताया गया है। अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध है। हालांकि अधिकारी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहे है।

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा का कहना है की 94 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। संभवतः कल या परसों में दिल्ली से रिपोर्ट आने की संभावना है। इसके बाद ही ओमिक्रॉन के बारे में पता चल सकेगा। वही 2 सैंपल में मिले म्युटेंट को लेकर कहा की ओमिक्रॉन म्युटेंट की पुष्टि केवल दिल्ली में ही संभव है। बहरहाल अब देखना है कि क्या कोरोना का सबसे खतनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन इंदौर पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट