Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Communal Tension: बिहार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में सांप्रदायिक तनाव, छपरा में 2 दिन इंटरनेट बंद

Communal Tension: बिहार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में सांप्रदायिक तनाव, छपरा में 2 दिन इंटरनेट बंद

Bihar Communal Tension: बिहार के छपरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव होने के बाद सांप्रदायिक(Communal) तनाव फैल गया है। नई बाजार में शुक्रवार की सुबह हुई पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। ऐसे में जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। घटनास्थल पर पर्याप्त बल और दंडाधिकारी कैंप कर रहे हैं। अफवाहों को रोकने के लिए सदर अनुमंडल में 29 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक फिलहाल विधि-व्यवस्था नियंत्रण में है।

सारण पुलिस के एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से शुक्रवार को बताया गया कि 27 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार के सामने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए गुजर रहे जुलूसों द्वारा डीजे बजाया गया, जिसके विरोध में असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव किया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। हालांकि प्रशासन और पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभालकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। शेष प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। इस संबंध में वीडियोग्राफी से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कांड दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। सारण के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने नई बाजार सहित मालखाना चौक और उसके आसपास से सटे मोहल्लों में पुलिस बल की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की तेज आवाज में आपत्तिजनक गाने बजाए जाने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटनास्थल एवं उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है। एसपी ने कहा कि अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।

डीएम की अपील- अफवाह पर न दें ध्यान

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि घटना को हमलोगों ने तुरंत नियंत्रण कर लिया है। मामले को शांत कराया गया है। लोग अफवाह न फैलाएं इसको देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा। पूरी घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी अमन समीर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग शांति बनाए रखें। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट