Mradhubhashi

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद पर बनेगी फिल्म, नाम होगा लालटेन

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद पर बनेगी फिल्म, नाम होगा लालटेन

Lalu Yadav Film Lalten: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आधारित वेब सीरीज महारानी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री लालू(Lalu) प्रसाद यादव पर फिल्म बनेगी। राष्ट्रीय जनता पार्टी ने जानकारी दी है कि लालू(Lalu) प्रसाद यादव के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच-छह महीनों से लालू(Lalu) प्रसाद यादव को लेकर बन रही फिल्म पर काम जारी है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक फिल्म बनाने के राइट्स लालू परिवार से लिए गए हैं। प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस तले फिल्म बनाई जा रही है।

फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म में तेजस्वी प्रसाद पैसा लगा रहे हैं। वहीं, इस बारे में जब प्रकाश झा से सवाल किया गया तो वह हंसने लगे। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन से फिल्म के बारे में पूछा तो कहा कि फिल्म बन रही है तो अच्छी बात है। लोग लालू प्रसाद के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं। पहले भी उन पर कई किताबें और फिल्मे बनी हैं।

फिल्म के नाम पर चर्चा

फिल्म अगले वर्ष थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म के नाम को लेकर चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबिक बायोपिक का नाम लालटेन होगा। दरअसल, उनकी पार्टी राजद का चुनाव चिह्न लालटेन है। अब तक फिल्म के स्टार कास्ट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट