Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी से किया नॉमिनेशन, इस सीट पर भाजपा को इतने वर्षों से जीत का इंतजार

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी से किया नॉमिनेशन, इस सीट पर भाजपा को इतने वर्षों से जीत का इंतजार
MP Election 2023 Burhanpur Nomination:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया। नरेंद्र ने मुरैना जिला मुख्यालय पर पहुंचकर दिमनी विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन फॉर्म भरा है। इस दौरान उनके समर्थक व प्रस्तावक मौजूद थे। बता दें भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्री समेत कुछ सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। दिमनी विधानसभा सीट पर भाजपा 2008 से नहीं जीत सकी है। ऐसे में जीत की उम्मीद में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र को मैदान में उतारा है। हालांकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। नरेंद्र सिंह के मुकाबले कांग्रेस से रविंद्र सिंह तोमर और बसपा से बलवीर डंडोतिया मैदान में हैं।

बालाघाट विधानसभा सीट पर अजब स्थिति पैदा हो गई है। लंबे प्रयास व खुद को बीमार बताकर नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिलाया था। भाजपा की 21 अक्टूबर को जारी सूची में मौसम बिसेन को प्रत्याशी घोषित किया गया था। अब खबर है कि मौसम बिसेन की तबीयत खराब हो गई है। नतीजतन, गौरीशंकर बिसेन ने अपना नॉमिशन फॉर्म भरा है। इस कारण उलझन बढ़ गई कि पिता चुनाव लड़ेंगे या बेटी?

नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बाद से गौरीशंकर सक्रिय हैं। उन्होंने आज दोपहर में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चर्चा है कि बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे का राजनीतिक अनुभव मौसम बिसेन की तुलना में अधिक है, जिस वजह से वह अचानक खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिए। मंत्री गौरीशंकर बिसेन कई बार मंचों से कह चुके हैं कि अब पार्टी में युवाओं को मौका मिलना चाहिए, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को चुना और खुद को चुनाव से किनारे किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट