Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कॉलोनाइजर कर रहे मनमानी ,100 से ज़्यादा पीड़ित परिवारों ने एसपी को की शिकायत

बुरहानपुर। जिले में कॉलोनियों के धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित परिवार के सदस्य शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे । दस से ज्यादा कॉलोनियों की शिकायत करते हुए सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कई वर्षों से संबंधित थानों में कलेक्ट्रेट में शिकायत गई है। लेकिन अब तक कॉलोनाइजरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई है । लोगों ने आरोप लगाया कि उनसे रुपये लेकर भी उन्हें उनके मकान ,प्लाट नही दिए जा रहे है। स्टार नगर ,न्यू सुंदरनगर, भारत नगर,जनता नगर, साईबाबा नगर,एस बाग कॉलोनी ,ताज नगर, नुमान नगर, परफेक्ट कालोनी,वर्धमान नगर इन सब कॉलोनी के कॉलोनाइजरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा से 100 से ज्यादा पीड़ित परिवार के व्यक्तियों ने मुलाकात कर समस्या का हल करने का कहा है । लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही की गई ।

शिकायतकर्ता शशिकांत पांडे ने बताया कि कॉलोनाइजर ने भोली-भाली जनता से प्लॉटों की बुकिंग के झांसे में लेकर 70-80 परिवार के लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। जिसके बाद कॉलोनाइजर द्वारा प्लॉटों की बुकिंग तो की गई लेकिन अब तक लोगों के हाथों में अपना प्लॉट , मकान नही आया । इसकी शिकायत उनके द्वारा कलेक्टर एवं निगमायुक्त को दी गई । जिसपर लालबाग़ थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश निगम जारी कर चुका है। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई देखने को नही मिल रही है ।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि लगातार शहर में अवैध कालोनी की शिकायतें मिल रही थी ।शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आज शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया था । जिसपर लालबाग थाने में एक कॉलोनाइजर पर एफआईआर के आदेश दे दिए हैं। अन्य कॉलोनियों की भी जांच कर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट