Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में गरमाया धर्म परिवर्तन का मामला, इस समाज ने उठाई धर्मातरण के खिलाफ आवाज

इंदौर: भारत में धर्म परिवर्तन का मुद्दा पिछली कुछ सालों में काफी बड़ा मुद्दा रहा है। न जाने कितने असामाजिक तत्वों ने धर्म परिवर्तन के नाम से खून खराबा किया है, अनगिनत घर केवल इसलिए बर्बाद किए गए थे, क्योकि उन्होंने अपना धर्म बदलना कबूल नहीं किया था। और यह असमाजिक काम आज भी पहले की तरह जारी है, हाल ही में ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देखने को मिला है।

https://www.youtube.com/c/Mradubhashi/videos

मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वाल्मीकि समाज के बीच धर्म परिवर्तन का मुद्दा गर्माता हुआ नज़र आया। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर समाज के ही कुछ लोगों ने राजमोहल्ला में बैठक की। जिसके बाद मंगलवार शाम को समाज के मुखियाओं ने पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पर बैठक की और उसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब भी दिए। वाल्मीकि समाज ने बैठक में वर्ग विशेष के द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन के मामले में कहा कि इतिहास में भी ,वाल्मीकि समाज ने धर्म परिवर्तन नहीं किया था और न ही आज करेंगे। इस मौके पर समाज के जिम्मेदारों ने यह भी कहा है की धर्म परिवर्तन करना क़ानूनी अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट