Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मांडू में हुई गो हेरिटेज रन आयोजित में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने भी लगाई दौड़

मांडू। मध्यप्रदेश के मांडू में गो हेरिटेज रन हर साल की तरह इस साल भी आयोजित हुआ। मध्य प्रदेश सहित देश के कोने कोने से आए सैलानियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, इस आयोजन में धार के कलेक्टर डॉ पंकज जैन आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने भी आयोजन में आयोजित होकर दूसरों का हौसला बढ़ाया।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश पर्यटक विभाग द्वारा पर्यटक नगरी मांडू में हेरिटेज रन का आयोजन रखा गया। हेरिटेज रन हर वर्ष मांडू और मध्यप्रदेश में जितने भी टूरिस्ट पैलेस है वहां पर हेरिटेज रन का कार्यक्रम किया जाता है। इस आयोजन में धार के कलेक्टर डॉ पंकज जैन आकर्षण का केंद्र रहे, गो हेरिटेज रन में हिस्सा लेने वह सुबह 6:30 बजे बिना सुरक्षा और तामझाम के आम प्रतिभागी के तौर पर मांडू पहुंचे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेकर 10 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई। मालवा रिट्रीट से दौड़ते हुए कलेक्टर रानी रूपमती महल पहुंचे वहां से फिर मालवा रिट्रीट की तरफ दौड़ लगा दी।

खास बात यह रही कि इस बीच उपस्थित प्रतिभागियों और बच्चों का भी उन्होंने उत्साहवर्धन किया! कार्यक्रम के बाद आयोजकों के निमंत्रण के बाद वे मंच पर पहुंचे और उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए! मांडू से

मृदुभाषी के लिए गोलू पटेल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट