Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव के लिए BJP ने 10 वार्डों में से 9 वार्डो में अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए

उज्जैन। जिला पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि पर बड़ी संख्या में उज्जैन के कई आवेदक पहुंचे। मंगलवार सुबह 10:30 बजे प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। 23 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकते है। जिसके बाद चुनाव लडने वालो की फाइनल सूची त्यार की जाएगी। उज्जैन में 13 वार्डों के चुनाव होने हैं। तीन वार्डो में ओबीसी वार्ड आरक्षित हैं जिस पर निर्वाचन ने रोक लगा रखीं है।

उज्जैन के कोठी पेलेस स्थित तहसील कार्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण नेताओ और कार्यकर्ताओ की भीड़ दिखाई दी। दरअसल 20 दिसम्बर पंचायत चुनाव के नामांकन भरने का अंतिम दिन होने के कारण यहाँ गहमा गहमी का माहोल है। तहसील कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य फार्म जमा किए जा रहे है।

10 वार्डों में से भाजपा ने अपने 9 वार्डो में अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए हैं। केवल 2 नंबर वार्ड में अभी भाजपा का प्रत्याशी घोषित करना शेष है। कल सुबह 10:30 बजे प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। 23 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकते है। जिसके बाद चुनाव लडने वालो की फाइनल सूची त्यार की जाएगी। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चुनाव में कार्य करेगे।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट