Mradhubhashi
Search
Close this search box.

30 दिसंबर से शुरू होगा पांच दिवसीय मांडू महोत्सव, मशहूर कलाकारों की नृत्य-संगीत से सजेंगी हर दिन महफिल

भोपाल। धार की पर्यटन नगरी में पांच दिवसीय मांडू महोत्सव का आगाज 30 दिसंबर से होगा। जिसमें मशहूर कलाकारों की नृत्य और संगीत की महफिलें सजेंगी. मांडू उत्सव 03 जनवरी तक चलेगा। 5 दिन तक कई तरह के आयोजन होंगे।

मांडू महोत्सव को लेकर राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पर्यटन डिपार्टमेंट प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि महोत्सव में हैरिटेज वॉक का आयोजन होगा जिसमें पर्यटक मांडू के इतिहास के दर्शन कर सकेंगे। हॉर्स ट्रोल, फिशिंग का मजा ले सकेंगे।

प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटकों के लिए आर्ट एंट क्राफ्ट, इंस्टाग्राम टूर और साइकिलिंग से मांडू का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं फूड कोर्ट में चटपटे व्यंजनों का मजा भी पर्यटक ले सके।

रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी तो सुबह की शुरुआत योगा से की जाएगी। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि महोत्सव ना केवल राज्य की खूबियों को बयान करता है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और कमाई के अवसर भी पैदा करता है यह प्रयास आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने में मदद करेगा उन्होंने कहा कि मांडू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमने निरंतर कई कदम उठाए हैं ताकि लोग पूरे वर्ष विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सके।

आपको बताते चलें मांडू अपनी विरासत, संस्कृति, वास्तु कला और जीवाश्म विज्ञान के इतिहास के लिए जाना जाता है। यह महोत्सव मांडू को पहले की तरह प्रदर्शित करेगा, जिसमें क्यूरेटेड ऐतिहासिक सैर, अनुभवात्मक साइकिल यात्राएं पारंपरिक लोक कलाएं, फोटो प्रतियोगिताएं, एक खंबा महल में योग, पाक कला, कला और शिल्प, संगीतमय सौरी और बहुत कुछ शामिल है। गर्म हवा के गुब्बारो से हवाई सफर शहर के किलों और खंडहरो की खोज करने के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा, जबकि रीवा कुंड में शाम को मां नर्मदा भारती उत्सव में चार चांद सा लगा देगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट