Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी, सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह का कसा तंज

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी, सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह का कसा तंज

ED Raid to Bhupesh Baghel OSD: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) के ओएसडी के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने छापेमारी की है। सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Political Advisor Vinod Verma) के यहां छापेमारी से प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। हाल में कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ चुनाव (Chhattisgarh Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

ऐसे में यह छापेमारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसको लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghe ) ने ट्वीट किया- आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी समेत करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।

बता दें आज ईडी (ED) देश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की है। झारखंड (Jharkhand) में भी कई जगहों पर ईडी (ED) ने छापे मारे हैं। ईडी (ED) के अधिकारी सुबह से रांची (Ranchi), धनबाद (Dhanbad), देवघर (Deoghar), दुमका (Dumka), गोड्डा (Godda) समेत प्रदेश के 32 ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) के बेटे और नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां भी छापेमारी हुई है। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर भी काफी फोर्स तैनात हैं।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी, सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह का कसा तंज
भूपेश बघेल

शराब घोटाला मामले में हुई छापेमारी

ईडी ने यह छापेमारी शराब घोटाला (liquor scam) मामले में की है। झारखंड के दुमका में 5 जगहों पर छापे पड़े हैं। प्रदेश के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी (Liquor businessman Yogendra Tiwari) एवं उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक दफ्तर, टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल एवं कुम्हार पाड़ा में उनके सहयोगी पप्पू शर्मा एवं अनिल सिंह के घर एवं ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट