Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। यहां वह राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 7600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से सीधा वह साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह ने उनका स्वागत किया।

पीएम Modi के साथ मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 5 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री Modi ने कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों का वितरण किया। बात दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है। यहां कांग्रेस की सरकार है। पिछले चुनाव में BJP की करारी शिकस्त हुई थी।

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

इन प्रमुख परियोजनाओं का Modi ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोड़ेबोड़ खंड की 4 लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबी 4 लेन वाली बिलासपुर-पथरापाली खंड को देश को समर्पित किया। इसके अलावा छह लेन वाले रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे एनएच-130 सीडी के एक हिस्से के रूप में तीन खंडों झांकी-सरगी, सरगी-बासनवाही और बसनवाही-मारंगपुरी निर्माण की आधारशिला रखी।

इन परियोजनाएं भी जनता को मिलेंगी

पीएम 750 करोड़ रुपए से बनी 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे। केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, कोरबा में 130 करोड़ रुपए से अधिक से 60 हजार मीट्रिक टन प्रति साल की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का एक बॉटलिंग प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट